India opener and limited-overs vice-captain Rohit Sharma has been named as the vice-captain for the remaining two Test matches against Australia. Rohit, who joined his teammates after completing his 14-day quarantine period on Wednesday, will take over the reins from Cheteshwar Pujara. Ajinkya Rahane continues to lead the Test side in the absence of regular skipper Virat Kohli, who is on a paternity leave. After a horrendous show in the first Test which saw the visitors getting bundled out for 36 in the second innings, India staged an epic turnaround in Kohli and Mohammad Shami's absence to clinch the Boxing Day Test on Tuesday.
रोहित शर्मा को कप्तान बनते हुए देखना हर कोई चाहता है. इसके पीछे की वजह ये है कि रोहित शर्मा कप्तानी अच्छी करते हैं. साथ ही कामयाब भी हुए हैं. जब जब उन्हें भारत की कप्तानी करने का मौका मिला है. रोहित शर्मा ने उनको मौकों को कामयाबी में तब्दील किया है. रोहित शर्मा ने पांच बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल का खिताब जिताया है. और इसी वजह से बतौर कप्तान भी उन्हें बहुत कामयाब माना जाता है. बाकी ओपनिंग बल्लेबाजी में तो रोहित शर्मा ने इतिहास रचा ही है. उसमें कोई शक ही नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएँगे. और उन्हें बीसीसीआई ने उपकप्तान भी नियुक्त किया है. यानी कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भी कप्तान न सही पर उपकप्तान होंगे. और अजिंक्य रहाने को कप्तानी की टिप्स भी देंगे.
#TNatarajan #UmeshYadav #Sydney